(IMS) के आह्वान पर MBBS छात्रों के समर्थन में तथा हरियाणा सरकार की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में जिलेभर के प्राइवेट नर्सिंग होम में ओपीडी सेवाएं बंद रही।
इस ठंड में हजारों मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि सिविल अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाएं सुचारू रही और ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही।
एमबीबीएस विद्यार्थियों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रदेशभर में निजी अस्पतालों में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया गया था
इसके बावजूद जो मरीज प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार के लिए पहुंचें उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा या सिविल अस्पताल की ओपीडी में उपचार लेना पड़ा।