शोपियां (जेएंडके)। अवैध दवा बिक्री पर मेडिकल शॉप को सील किया गया है। ड्रग कंट्रोल विभाग ने यह कार्रवाई की। स्टोर से 4,960 प्रेगाबालिन टैबलेट ज़ब्त की गई हैं।
यह है मामला
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां पुलिस से जानकारी मिली थी। जांच के दौरान टीम ने पाया कि फार्मेसी के रिकॉर्ड में काफी गड़बड़ हैं। यह साफ हुआ कि शॉप में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में प्रेगाबालिन रखी गई थी। यह संख्या कानूनी सीमा से कई गुना ज़्यादा थी। इससे इस दवा के अवैध इस्तेमाल और वितरण का खतरा उजागर हुआ।
बता दें कि प्रेगाबालिन एक नियंत्रित दवा है। इसके गलत इस्तेमाल या अवैध वितरण की संभावना बहुत ज़्यादा मानी जाती है। इसे सिर्फ निर्धारित नियमों और पर्ची प्रणाली के तहत ही बेचा जा सकता है। जब्त दवा के स्रोत और खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। विभाग ने साफ किया कि ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










