लखीमपुर-खीरी (उत्तर प्रदेश)। नशीली दवाएं मिलने पर मेडिकल स्टोर बंद कराया गया है। औषधि निरीक्षक ने रवही कालोनी स्थित महेश मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर में काफी मात्रा में नारकोटिक्स दवाएं मिलीं। चार दवाओं के सैम्पल लेकर मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया है। वहीं नारकोटिक्स दवाएं जब्त की गईं। इनके बिल बाउचर दुकानदार नहीं दिखा सका।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि रवही कॉलोनी में मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। फर्म स्वामी महेश प्रसाद की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान काफी मात्रा में नारकोटिक्स औषधियां मिलीं। इनके खरीद बिल मौके पर नहीं दिखाए गए। इनमें से चार दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। तत्काल प्रभाव से मेडिकल स्टोर बंद करा दिया है। बिना बिल के नशीली दवाएं बेचे जाने के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है।