कानपुर (उप्र)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं का सप्लायर मेडिकल स्टोर संचालक अरेस्ट किया गया है। पंजाब पुलिस ने लुधियाना में नशीली दवा सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक शिवम गौतम को गिरफ्तार कर लिया। उसके जरिए दवाइयों की खेप पहुंचने वाला डिप्टी पड़ाव का मुख्य आरोपित हसन सिद्दीकी हत्थे नहीं चढ़ा है। आरोपितों के खिलाफ लुधियाना में मुकदमा दर्ज है। लुधियाना पुलिस की टीम ने छापेमारी करके आरोपित को उद्योग नगर कच्ची बस्ती से गिरफ्तार किया है। इसके बाद कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड लेकर साथ ले गई।
यह है मामला
मोहाली के एएनटीएफ डीएसपी हरपाल सिंह ने बताया कि लुधियाना से नशीली गोलियों की खेप पकड़ी थी। इसमें से क्षेत्र के एक आरोपित परमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। छानबीन करने पर पता चला कि दवाइयां बनाने वाली कंपनी अहमदाबाद की है।
इस पर कंपनी से संपर्क करने पर पता चला कि दवाइयां कानपुर में गौतम फार्मा मेडिकल स्टोर के नाम पर सप्लाई की गई है। इस पर क्षेत्रीय पुलिस और औषधि निरीक्षक रेखा सचान की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। संचालक शिवम गौतम से दवा के बिल दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा सका।
पूछताछ में बताया कि डिप्टी पड़ाव निवासी हसन उसकी दुकान के पते पर दवाइयां मंगवाता था। इसके बाद दवाइयों को लखीमपुर खीरी भेजकर पंजाब में सप्लाई करता था। पुलिस ने हसन तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन शिवम के पकड़े जाने की भनक लगने से वह फरार हो गया। मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही इस रैकेट का राजफाश हो सकेगा। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
            
		








