देहरादून (उत्तराखंड)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई हैं। हालांकि, स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया लेकिन टीम ने अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने की कार्रवई अमल मेें लाई जा रही है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस को साथ लेकर मंगलौर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं की बारीकी से जांच की। शक होने पर उन्होंने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने एक कमरे की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में दवा रखी मिली। जांच करने पर दवाएं प्रतिबंधित पाई गई।
अनीता भारती ने बताया कि कमरे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ट्रामाडोल समेत तीन दवाएं मिली हैं। इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे पर नहीं दिया जा सकता है। पता चला कि मेडिकल संचालक बिना पर्चे के ये दवाएं बेच रहा था। पुलिस मौके पर मिले दो युवकों से पूछताछ में जुटी है और मेडिकल स्टोर संचालक पर केस दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।