चंबा। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान नशीली दवाएं पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी दवाएं जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। यह कार्रवई बालू में की गई है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार विभाग को बालू में दवा विक्रेता के खिलाफ लंबे समय से नशीली दवाओं की बिक्री करने संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। मौके से नशीली दवाओं के करीब 300 कैप्सूल भी बरामद किए हैं। इनके बिल मांगने पर दवा दुकानदार दिखा नहीं पाया। इसके चलते टीम ने दुकान को सील कर दिया और दवा विक्रेता को दवाइयों के बिलों समेत पूरे रिकॉर्ड के साथ कार्यालय में तलब किया है।
बताया गया कि ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी धर्मशाला से अगले निर्देश मिलने तक मेडिकल स्टोर सील रहेगा। स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि युवाओं को नशीली दवाएं बेचने वालों पर नकेल कसी जा रही है। बालू में औचक निरीक्षण के दौरान कथित मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी अब नशीली दवाओं का सेवन कर नशे की गर्त में धंसती जा रही है। नशीली दवाएं युवाओं को दवा दुकानों पर आसानी से मिल रही हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने समस्त दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची दवाएं देने की मनाही की है। बावजूद इसके कुछ दवा दुकानदार लाभ कमाने के चक्कर में युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं।