सिरसा (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवा मिलने से स्टोर को सील कर दिया गया है। सीआईए कालांवाली की टीम को रेड के दौरान गांव केवल में जोगिंद्र मेडिकल स्टोर पर 5200 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मिले।
यह है मामला
सीआईए स्टाफ डबवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गांव केवल में जोगिंद्र मेडिकल स्टोर संचालक नशे की गोलियां बेच रहा है। सूचना के तहत उनकी टीम ने ड्रग निरीक्षक को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। संचालक राजकुमार निवासी कालांवाली के मेडिकल स्टोर पर 1900 प्रतिबंधित गोलियां और 3300 कैप्सूल मिले। इसके चलते स्टोर को सील कर दिया गया।