उधमपुर। साइकोट्रोपिक दवाइयां अवैध रूप से बेचने पर मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन उधमपुर और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
यह है मामला
ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन उधमपुर और पुलिस की संयुक्त टीम ने दवा दुकानों का निरीक्षण किया। टीम को मेसर्स डीके मेडिकोज, एयरफोर्स रोड उधमपुर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। यहां अवैध रूप से साइकोट्रोपिक दवाइयां बेची जा रही थी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक दीप कुमार के पास सीबीएस (केंद्रीकृत बिलिंग सिस्टम) के माध्यम से कोई बिक्री रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके चलते औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 22डी के तहत दवा दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया। मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ये रहे टीम में शामिल
निरीक्षण दल का नेतृत्व सहायक औषधि नियंत्रक उधमपुर रामबन संजीव कुमार गुप्ता ने किया। उनके साथ औषधि नियंत्रण अधिकारी राकेश सिंह और नरिंदर प्रवेश भी मौजूद रहे। पुलिस दल का नेतृत्व एसएचओ रघुवीर सिंह, एसआई अभिनव भट्टी और महिला कांस्टेबल सहित मौजूद पुलिस कर्मियों ने किया।