इटवा , सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)। नशीली दवा की बिक्री करने पर मेडिकल स्टोर सील किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई इटवा थाना क्षेत्र के हथिहवा चौराहे पर एक दवा दुकान में की गई। औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर मौके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं पाई और साथ ही मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया गया। दवाएं जब्त करने के साथ ही मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया। दवाओं की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक नवीन कुमार ने शिकायत मिलने पर इटवा थाने की पुलिस चौकी शाहपुर के अन्तर्गत हथियहवा चौराहे पर दवा दुकान की जांच की। जांच के दौरान स्टोर से 80 हजार रुपये की नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। एक मरीज को दुकान में ग्लूकोज चढ़ाते पाया गया और दुकान का लाइसेंस मांगे जाने पर दुकानदार इसे नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मण यादव निवासी माली मैनहा मुस्तहकम बताया।

दवा निरीक्षक ने बताया कि सीज की गई दवाओं में से संदेह के आधार पर चार दवाओं के सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। औषधि निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर में छापे के दौरान प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई हैं और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।