कानपुर (उप्र)। गैस, बुखार व एंटीबायोटिक की दवाइयां जांच में नकली मिली हैं। ड्रग विभाग ने बीते 10 माह में कई ब्रांडेड दवाओं की छापेमारी की थी। इन दवाओं को लैब में भेजा गया। अब इनकी जांच रिपोर्ट मिली है। इन दवाओं में खडिय़ा और मिट्टी की मात्रा पाई गई है। रिपोर्ट से पता चला कि शहर में बड़े पैमाने पर गैस, बुखार, यूरिन और एंटीबायोटिक दवाएं नकली बिक रही हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि जनवरी से अक्टूबर माह तक छापेमारी में लिए नमूनों की जांच रिपोर्ट में 18 नकली, 23 अधोमानक और दो मिस ब्रांड की दवाएं मिली हैं। नकली व मिलावटी दवाओं का कारोबार अधिक डिस्काउंट के नाम पर फल-फूल रहा है। 18 दवाएं नकली, 23 अधोमानक और दो मिस ब्रांड की पाई गईं। ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं भी नकली मिल रही हैं।

इन दवाओं में खडिय़ा व मिट्टी की मात्रा पाई गई है। इससे सेहत को और नुकसान होता है। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार 10 माह में कई ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं नकली मिली हैं, इनमें टोरेंट फार्मा, मैकलिआड्स फार्मा, कैडिला, एल्केम, लूपिन, अरिस्टो, सिप्ला लिमिटेड, सन फार्मा, ग्लेनमार्क, एबट, डॉ. रेड्डीज समेत अन्य कंपनियों की दवाएं हैं।

टीम ने बिरहाना रोड स्थित मेडी लाइफ एजेंसी और निगम ड्रग्स मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। यहां 18 दवाओं के सैंपल लिए थे, जिसे जांच के लिए लैब भेजा था। इसमें सात दवाओं की रिपोर्ट फेल रही और तीन दवाएं नकली मिलीं हैं।
वहीं नजीराबाद के कौशलपुरी में पुलकित गुप्ता के न्यू गगन केमिस्ट को नकली दवा बेचने पर सील किया गया। यहां भी 18 सैंपल लिए थे। करीब पांच लाख की दवाएं सील की गईं। जांच में नौ दवाएं नकली और दो सब स्टैंडर्ड पाई गईं।

ये दवाएं मिलीं नकली

पैन्टोसिड, जीरोडॉल एसपी, ओमेज डी, पैन डी कैप्सूल, पैन डी, गुड सेफ-200, एक्यूमेन्टीन 625, क्लेवम 625, यूरीमैक्स डी, काइमोरल फोर्ट टैबलेट, मोंटैयर एफएक्स टैबलेट, एसिलॉक आरडी, पैनटोप डीएसआर कैप्सूल, कैमपोड 200 टैबलेट, डेफकार्ट 6 टैबेलेट नकली मिलीं।

यह दवाएं मिलीं अधोमानक

टेलमा एच, अप्राइज डी थ्री, काइमोरल फोर्ट टैबलेट, जीरोडॉल स्क्क, मॉन्टेयर एलसी टैबलेट, एमोक्सिसिलिन पोटेशियम क्लैवुलैनेट इंजेक्शन, असैमार्क प्लस टैबलेट, सेमोक्स एल कैप्सूल, सोम्प्रैज डी 40, अपराइज डी-3 60000 कैप्सूल, मिट्रेट एक्सएल 50 टैबलेट, टेम्सनिर 0.4 टैबलेट, लीडो सीवी 625 टैबलेट, फॉरक्लेव 625 टैबलेट, एल हिस्ट मॉन्ट टैबलेट, रैमनिल 2.5, पैनटिन अधोमानक मिलीं।

न्यू गगन केमिस्ट आरके नगर में ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं नकली मिलीं थीं। इस पर औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल कर दिया। फरवरी माह में न्यू गगन केमिस्ट पर छापेमारी में कई कंपनियों की दवाएं नकली मिली थीं। जिस पर लाइसेंस रद किया गया है।