ठूठीबारी (महाराजगंज)। रजिस्ट्रेशन के बगैर चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करने और अवैध दवाएं बरामद करने का मामला सामने आया है। यह छापेमारी कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र अंतर्गत बोदना में पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने अवैध मेडिकल स्टोर पर की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

यह है मामला

औषधि विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बोदना गांव में एक मेडिकल स्टोर बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा है। सूचना पर औषधि निरीक्षक डीपी मौर्या ने मौके पर दबिश दी और दुकान के अंदर रखी दवाओं को कब्जे में ले लिया। गोरखपुर डीआई राहुल कुमार भी टीम में शामिल रहे।

औषधि निरीक्षक दिव्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर में करीब 25 हजार रुपये की दवाएं बरामद हुई हैं। वहीं दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। आरोपी राजाराम सहानी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया है।