खगडिय़ा (बिहार)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का समाचार प्रकाश में आया है। टीम ने स्टोर बिना लाइसेंस संचालित करने पर दवाइयां जब्त की हैं।
यह है मामला
जिले में अवैध दवा दुकानों के विरुद्ध औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ऐलास चौक स्थित दवा दुकान पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई। छापेमारी के दौरान संबंधित दवा दुकान बिना वैध लाइसेंस के संचालित मिली। उक्त दुकान का संचालन मनोज चौधरी द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण में दुकान से दर्जनों प्रकार की औषधियां बरामद की गईं। इनके लिए कोई वैध लाइसेंस अथवा प्राधिकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। औषधि नियमों के तहत सभी बरामद दवाओं को जब्त कर लिया गया।
छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक नरेश सिंह, राजा राम मोहन राय, दोता नाथ कुमार सहित अलौली थाना की पुलिस शामिल रही। पुलिस बल की उपस्थिति में पूरी कार्रवाई संपन्न कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि जब्त औषधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। संबंधित दुकान संचालक के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की है। इस प्रकार की सघन एवं सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।










