परतावल, महाराजगंज। मेडिकल स्टोर पर रेडकर हजारों रुपये कीमत की दवाइयांं सील की गई हैं। यह कार्रवाई ड्रग विभाग की टीम ने नगर पंचायत परतावल में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर की। टीम ने अनियमितताएं मिलने पर तीन दवाओं के सैंपल भी लिए और इन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

यह है मामला

औषधि विभाग को गुप्त शिकायत मिली थी कि परतावल में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर मानकों के विपरीत दवाइयां बेची जा रही हंै। इसके चलते सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर मंडल पूरन चंद के नेतृत्व में टीम ने स्टोर पर दबिश दी और कई नियमों का उल्लंघन पाया गया। टीम ने करीब 20 हजार रुपये मूल्य की संदिग्ध दवाओं को जब्त कर उन्हें सील कर दिया।

ड्रग इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि शिकायत के आधार पर छापामारी की गई है, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं। तीन दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापामारी के बाद अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हडक़ंप मचा रहा। छापेमारी टीम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी के साथ स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।