रायबरेली (उप्र)। अवैध मेडिकल स्टोर से 77 हजार की दवाएं बरामद की गई हैं। औषधि निरीक्षकों की टीम ने सलोन क्षेत्र के गोपालपुर-अनंतपुर में दबिश दी। यहां बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर और क्लीनिक को पकड़ा। टीम को देखकर संचालक ने भागने का प्रयास किया। टीम ने मौके से 77 हजार की बरामद दवाओं को सील कर दिया है। वहीं, तीन दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ गोपालपुर अनंतपुर में अवैध मेडिकल स्टोर पर रेड की। संचालक उत्तम विश्वास बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चला रहा था। स्टोर मेें मिली करीब 76,927 रुपये की दवाओं को सील कर दिया गया। दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। फिलहाल मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।