कन्नूर (केरल) : विदेश से केरल पहुंचे एक युवक को मंकीपॉक्स (Monkeypox) से संक्रमित होने के संदेह में यहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाद में टेस्ट रिपोर्ट मं उसे मंकीपॉक्स से निगेटिव बताया गया।
शनिवार को मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक युवक को इससे संक्रमित होने के संदेह में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीएमओ ने कहा, मरीज के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण की पुष्टि की जा सकती है।
मरीज फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में है।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केरल में एक केंद्रीय टीम भेजी गई थी। पहला मामला एक केरलवासी का है जो 12 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा था।