Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 940 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है। NCB ने विभिन्न नशीली दवाइयों का दुरुपयोग और तस्करी करने के मामले में 36 विदेशी नागरिकों सहित 113 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हेरोइन, अफीम और कोकिन सहित कई नशीले पदार्थ जब्त (Delhi)
एनसीबी के द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थों में हेरोइन 117.007 किलोग्राम, कोकीन 14.5 किलोग्राम, अफीम 13.505 किलोग्राम और 303 ग्राम एक्स्टेसी (एमडीएमए) थी, जिसे पार्टी पिल भी कहा जाता है। इसके अलावा 1.1 किलोग्राम मेथक्वलोन, 13.2 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन, 12.2 किलोग्राम एम्फैटेमिन और 820.7 ग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया। इसके अलावा, एनसीबी ने फार्मास्युटिकल ड्रग्स की 2 लाख से अधिक गोलियां और 3.6 किलोग्राम अन्य साइकोट्रोपिक नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें- Global Pharma ने वापस मंगवाए 50 हजार आंखों के ट्यूब
इस मामले पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और एम्स द्वारा किए गए एक संयुक्त सर्वेक्षण में पाया गया कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग राष्ट्रीय औसत की तुलना में दिल्ली-एनसीआर में अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस बल एनडीपीएस अधिनियम के तहत हर साल दर्ज 55,000 प्राथमिकी में से 97 प्रतिशत मामले दर्ज करता है। इसके विपरीत, एनसीबी द्वारा केवल 1 प्रतिशत दर्ज किया जाता है, लेकिन एनसीबी शीर्ष स्तर पर है।
दिल्ली में नशीले पदार्थ की सबसे ज्यादा खपत
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में ज्यादा युवा नशे के आदी होते जा रहे जा रहे हैं। इनका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली और आसपास के शहरों जैसे द्वारका और ग्रेटर नोएडा में कुछ क्षेत्र नशीले पदार्थों की खपत और तस्करी दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। यही वजह है कि यहां पर अपराधी अधिक से अधिक नशीली चीजों की तस्करी कर रहे हैं।
24 मार्च को एनसीबी के जरिए देश भर के अलग-अलग जगहों पर 1,235 करोड़ रुपए मूल्य की 9,300 किलोग्राम जब्त की गई दवाओं को नष्ट कर दिया था।