नई दिल्ली : एनटीए ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए NEET UG प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 9.93 लाख अभ्यर्थी उत्तीण हुए हैं। इसके साथ ही राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है।

नीट यूजी (NEET UG ) में 17,64 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के उत्तीण हुए है, जबकि महाराष्ट्र में दूसरे नंबर और राजस्थान में तीसरे नंबर के हैं।

बता दें कि भारत के और अन्य शहरों और देश के 14 शहरों में कुल 3570 केंद्र बनाए गए थे जिसमें आयोजित परीक्षा में लगभग 95% छात्र उपस्थित थे । यह परीक्षा 13 भाषाओं में कराई गई थी ।