पीजीआई के डॉ. खुराना को मिला नेशनल लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान के सीनियर प्रोफेसर डॉ. ए.के. खुराना को उत्तराआईकोन-2018 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यातिथि पदमश्री डॉ. टी.पी. लहाने, निदेशक मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च महाराष्ट्र सरकार द्वारा नेशनल लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड ओपथैलमोलोजी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर ग्रोवर ने बताया कि डॉ. खुराना को यह अवार्ड उनके नेत्रविज्ञान के क्षेत्र मे अतिविशिष्ट योगदान के लिए नवाजा गया है।
       डॉ. ए.के. खुराना ने बताया कि इस कांफ्रेंस का आयोजन 5 से 7 अक्तूबर 2018 को टस्करट्रेल जिम कारबेट, रामनगर उत्तराखंड में किया गया। इस कांफ्रेंस में लगभग 500 से अधिक देश विदेश के नेत्र विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। डॉ. खुराना को इस कांफ्रेंस में बतौर गेस्ट फैकल्टी आमंत्रित किया गया। उन्होंने आंखों के कैंसर व सफेद मोतिया के नवीनतम उपचार के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया। गौरतलब है कि इससे पहले डॉ. खुराना को इंटरओकुलर इंप्लांट एंड रिफरेक्टिव सर्जरी सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा गोल्ड मेडल, स्ट्रेबिसमस एंड पीडियाट्रिक ओपथैलमोलोजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा एक्सिलेंस अवार्ड 2012, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 2017, नार्थ जोन ओपथैलमोलोजी सोसायटी द्वारा एक्सिलेंस अवार्ड 2015, हरियाणा ओपथैलमोलोजी सोसायटी द्वारा एक्सिलेंस अवार्ड 2011, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 2015 तथा ओपथैलमोलोजी लीजेंड अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा डॉ. खुराना को आंखों की विभिन्न बिमारियों पर लिखी अठारह बहुचर्चित पुस्तकों के लिए डिस्टिंगविश ऑथर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा, कुलसचिव डॉ. एच.के. अग्रवाल, डीन एकेडमिक अफेयर डॉ. रोहताश यादव व क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. चांद सिंह ढुल ने डॉ. खुराना को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
Advertisement