कार से कफ सिरप की खेप जब्त, सप्लायर गिरफ्तार

सतना (मप्र)। जिला थाना पुलिस ने एक कार से 6 पेटी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की है। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई सिरप की कीमत 86 हजार 400 रुपए बताई गई है। रामपुर बाघेलान टीआई मनोज सोनी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक कार में नशीली सिरप की खेप ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। तभी पुलिस ने एक कार एमपी-19 सीबी 2881 को रोककर जांच की। कार में कुल 6 पेटी जिनमें 720 शीशी अवैध कफ सिरप मिली। इस सिरप के संबंध में आरोपी के पास कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी विक्रम गुप्ता उर्फ राहुल गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी बेला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 11/2020 धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त कार की कीमत साढ़े 3 लाख और सिरप की कीमत 86 हजार 400 रुपए आंकी गई है।

Advertisement