प्रतिबंधित टेबलेट-इंजेक्शन का सप्लायर गिरफ्तार

नशीले इंजेक्शन

देहरादून (उत्तरांचल)। पुलिस ने प्रतिबंधित गोलियों और इंजेक्शन समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। नेहरू कालोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शिवम विहार तिराहा, ठंडी सडक़ से आरोपी अनीस अहमद निवासी हरिद्वार को 600 प्रतिबंधित गोलियों और नशे के 450 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्कूल-कॉलेज के छात्रों और स्थानीय युवकों को नशीले इंजेक्शन और गोलियां बेचता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले एक फरवरी को पुलिस ने आरोपी विपिन शाह को प्रतिबंधित इंजेक्शन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह ये इंजेक्शन बहादराबाद क्षेत्र से अनीस नाम के व्यक्ति से लाता है। वह इंजेक्शन की डिलीवरी के लिए खुद भी देहरादून आता-रहता है। इसके बाद पुलिस टीम अनीस के पीछे लग गई और मौके पाकर उसे दबोच लिया गया।

Advertisement