ढाई लाख की कफ सिरप ले जाता सप्लायर गिरफ्तार

बिश्रामपुर (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर ढाई लाख रुपए कीमत का नशीला कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थ कि ग्राम कडिय़ा थाना चलगली निवासी सुनील प्रसाद गुप्ता भारी मात्रा में नशीली दवाएं बेचने के लिए बाइक पर करंजी की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने दतिमा चौक के पास घेराबंदी की। इसी दौरान एक काले रंग की पल्सर बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। उसे रोकने का इशारा करने पर वह बाइक तेजी से चलाकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर दतिमा के पास उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील प्रसाद गुप्ता ग्राम कडिय़ा निवासी जिला बलरामपुर बताया। आरोपी के कब्जे से एक नीले रंग के बैग में 432 नग आरएक्स कफ सिरप बरामद हुआ। जब्त कफ सिरप की बाजार में कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के अनुसार वह झारखण्ड के कई स्थानों से नशीली कफ सिरप को कम कीमत में लाकर विश्रामपुर, सूरजपुर, करंजी, रामानुजनगर, नारायणपुर क्षेत्र के नशेडिय़ों को वास्तविक कीमत से गई गुना अधिक दर पर बेचता था।

Advertisement