फार्मा कंपनियों को मिली कर्मचारी लाने की परमिशन

सोलन (हिमाचल प्रदेश)। प्रदेश के फार्मा उद्योगों में काम करने वाले प्रदेश व अन्य राज्यों के कर्मचारियों को अब वापस काम पर लौटना होगा। प्रदेश सरकार ने फार्मा कंपनियों के कर्मचारियों को एक बार बद्दी पहुंचने की परमिशन दी है। उन्हें लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था उद्योग ही करेंगे। दरअसल, देश दवाओं के संकट से जूझ रहा है, जिसके कारण अब सरकार ने कफ्र्यू में भी कंपनियों को कर्मियों को वापस काम पर बुलाने की अनुमति दी है। कफ्र्यू के दौरान फार्मा उद्योगों में दवाओं का उत्पादन 80 फीसद तक गिर गया था। जीवनरक्षक दवाओं की कमी से जूझ रही फार्मा कंपनियों ने भी प्रदेश सरकार के सामने हाथ खड़े कर दिए थे।
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि जो उद्योग आवेदन करेंगे, उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद अपने कर्मियों को वापस काम पर बुला सकते हैं। यह अनुमति कर्मी को केवल एक बार बद्दी तक लाने की ही होगी। यही आदेश कंपनी के प्रबंधक पर भी लागू होंगे। कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच होगी। वर्क प्लेस के आसपास ठहरने की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। फार्मा उद्योग बद्दी के डिप्टी डायरेक्टर उद्योग विभाग के पास भी आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि कुछ दवा उत्पादकों को कर्मी वापस काम पर बुलाने की अनुमति मिली है।

Advertisement