गुणवत्ता में कम मिली बीपी की दवा, बाजार से वापस मंगाया बैच

नई दिल्ली। फार्मा कंपनी यूनिकेम लैबोरेटरीज और ल्यूपिन ने उच्च रक्तचाप की दवा को गुणवत्ता संबंधी मुद्दों के चलते अमेरिकी बाजार से वापस मंगाया है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) के अनुसार यूनिकेम स्वैच्छिक रूप से क्लोनोडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स की 1,90,992 बोतलें वापस मंगा रही है। गौरतलब है कि इस दवा का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज में होता है। कंपनी की अमेरिकी इकाई यूनिकेम फार्मास्युटिकल्स (यूएसए) गुणवत्ता संबंधी मुद्दों की वजह से इस दवा को बाजार से वापस मंगा रही है। इस दवा खेप का उत्पादन यूनिकेम के गोवा संयंत्र में हुआ है। इसी तरह ल्यूपिन की अमेरिकी इकाई लिसिनोप्रिल दवा की 4,224 बोतलें बाजार से वापस मंगा रही है। लिसिनोप्रिल टैबलेट का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के लिए होता है। इन दवाओं का उत्पादन मुंबई की कंपनी के नागपुर संयंत्र में हुआ है।

Advertisement