ई-रिक्शा से प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, 540 बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार

कफ सिरप
कफ सिरप

भागलपुर : तस्करों ने नशीली दवाओं की तस्करी का नया नया तरीका खोज निकाला है. पुलिस ने सूचना के आधार पर सरदारपुर इलाके से ई-रिक्शा से 540 प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ई रिक्शा से कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ई रिक्शा जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान मो. फैयाज के रूप में हुई है। मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक ई-रिक्शा से कुल 540 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement