HIV संक्रमित खून चढ़ाने से बच्ची की मौत, जांच अब भी अधूरी

aiims bhopal
aiims bhopal

भोपाल : भोपाल एम्स में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 10 साल की बच्ची को HIV संक्रमित ब्लड चढ़ाने पर मौत मामले में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

बता दें कि एम्स भोपाल के खिलाफ तीन शिकायते दी गई हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा एम्स भोपाल को दिसंबर 2021 में तीन शिकायतें पर रिपोर्ट तलब की थी। पहले मामले में बच्ची की मौत और बाकी दो अन्य ब्लड ट्रांसफ्यूजन के मामले सामने आ चुके हैं।

मामले में कोई ठोस कदम उठाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर ब्लड बैंक इंचार्ज को हटाया गया है।
इन शिकायतें में एम्स की ब्लड बैंक पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। तीनों मामले 2017 से 2021 बीच के बताए जा रहे हैं।

एक शिकायत में 10 साल बच्ची को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का मामले का हवाला भी दिया गया था। वहीं दो अन्य मामलों में ब्लड स्क्रीनिंग की रिपोर्ट में व्यक्ति को HIV संक्रमित होने की जानकारी न देने पर उसकी पत्नी के भी संक्रमित होने की बात सामने आई है।

ब्लड ट्रांसफ्यूजन की रिपोर्ट में रक्तदाता को एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं दी गई। वहीं तीसरे मामले में एक अन्य मरीज को गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढाने का मामला भी सामने आया था। सूत्रों के अनुसार इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी एम्स प्रबंधन पूरे मामले को दबाने में लगा रहा।

Advertisement