नशीली दवा के कारोबार का भंडाफोड़, 600 टेबलेट्स समेत गिरफ्तार

सोलन (हप्र)। नशीली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। एक व्यक्ति को नशीली प्रतिबंधित 600 टेबलेट्स समेत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुबाथू-सोलन मार्ग पर तार फैक्टरी के समीप की।

यह है मामला

पुलिस को नशीली दवा के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया कि गेजा राम नामक व्यक्ति तार फैक्टरी सुबाथू रोड के पास किराये के कमरे में रहता है। वह प्रतिबंधित दवाइयां, कैप्सूल बेचने का धंधा करता है।

600 प्रतिबंधित टेबलेट्स जब्त

उसके पास नशे के सामान की भारी खेप है। पुलिस टीम ने आरोपी गेजा राम पुत्र केहर सिंह निवासी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 600 प्रतिबंधित टेबलेट्स और 10,050 रुपये की नकदी बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आगामी जांच के लिए औषधि निरीक्षक सोलन को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।

Advertisement