लखनऊ (उप्र)। एक्सपायरी इंजेक्शन चढ़ाने के मामले में नर्स को सस्पेंड करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, स्टोर प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। सरोजनी नगर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में नर्स ने मरीजों को एक्सपायरी इंजेक्शन चढ़ा दिया था। डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

यह है मामला

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के महिला वार्ड में महिला मरीजों को नर्स ने एक्सपायरी इंजेक्शन सिप्रोफ्लॉक्सीन चढ़ा दिया था। इसका बैच नंबर 0787 है। इसकी मैनुफैक्चरिंग डेट दिसंबर 2021 और एक्सपायरी डेट नवंबर 2024 दर्ज है। एक तीमारदार ने यह लापरवाही पकड़ ली, जिसके बाद कई तीमारदारों ने स्टाफ से आपत्ति जताई।

हैरानी की बात ये कि नर्स इस घोर लापरवाही को मानने के बजाय तीमारदारों से ही भिड़ गई थी। एक्सपायरी इंजेक्शन चढ़ाने को लेकर काफी देर तक वार्ड में हंगामा भी हुआ। वहीं, इस पूरे मामले में डीएम ने अस्पताल प्रभारी से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद अस्पताल प्रभारी ने नर्स को निलंबित कर रिपोर्ट भेजी है। वहीं, दवा स्टोर प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इस मामले में स्टोर प्रभारी पर भी जल्द कार्रवाई तय मानी जा रही है।