जोगबनी। नशीली दवा की तस्करी में एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 56 में वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 180 (पीपी 68) के समीप की। नशीली दावों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णा जोशी उम्र 35 वर्ष जिला सुनसरी नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी के पास से लूपी जैसी इंजेक्शन 15 पीस, डाइजेपाम 14 पीस, एविल इंजेक्शन 15 पीस और एक एंड्रवाइड मोबाइल के साथ 3500 नेपाली करंसी बरामद हुई है।

एसएसबी के अधिकारी के अनुसार जब्त सामग्री व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया करते हुए जोगबनी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।