गाजियाबाद। नशीली दवा की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली है। इंदिरापुरम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख रुपये कीमत की दवाएं बरामद की हैं। गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है। पता चला है कि पकड़े गए आरोपी नशीली दवाओं की सप्लाई कोरियर के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के साथ विभिन्न राज्यों और अफ्रीकी देशों में करते थे।

यह है मामला

इंदिरापुरम पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वसुंधरा स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां से करीब 20 लाख रुपये की नशीली दवाएं बरामद की गई। मौके से सात मोबाइल, दो कंप्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किया गया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन दवाओं की सप्लाई करने के आरोप में जोगिंद्र सिंह निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक और अंकुश गोयल निवासी पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। अभी गिरोह का सरगना संदीप गोयल फरार है।

दोनों आरोपी चचेरे भाई

ऑनलाइन सप्लाई

पता चला है कि दोनों आरोपी संदीप और अंकुश चचेरे भाई हैं। वह छह साल से यह अवैध कारोबार कर रहे हैं। बरामद की गई दवाएं ऐसी हैं जो चिकित्सीय परामर्श के बगैर कहीं से भी नहीं खरीदी जा सकतीं। मगर यह गिरोह बिना चिकित्सीय परामर्श के ऑनलाइन इन दवाओं की सप्लाई कर रहे थे। दवाओं की भारत के साथ अफ्रीकी देशों में भी सप्लाई की जा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह के सदस्य ग्राहकों से संपर्क करते थे। ऑनलाइन हेल्थ कार्ट डॉट इन नाम से खुद की वेबसाइट बनाई हुई है।

आरोपियों ने बताया कि वह दवाइयां गाजियाबाद की सबसे बड़ी दवा मार्केट नई बस्ती के एक दुकानदार के अलावा वसुंधरा से खरीदते थे। इसके लिए उन्होंने एक फर्म भी बनाकर जीएसटी नंबर लिया हुआ है। आरोपियों के कंप्यूटर से कुछ ग्राहकों के बारे में पता चला है। दवा खरीदने वाले ग्राहकों की जानकारी एकत्र कर उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपी से लाइसेंस मांगा गया तो वह इसे नहीं दिखा पाए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।