नई दिल्ली। पेरासिटामोल दवा पर भारत में बैन नहीं है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह बात संसद में कही। उन्होंने बताया कि सीडीएससीओ ने भारत में पेरासिटामोल दवा पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। पटेल ने कहा कि पेरासिटामोल पर प्रतिबंध लगाने की अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
देश में पेरासिटामोल प्रतिबंधित नहीं है। फिक्स्ड डोज, जिनमें अन्य दवाओं के साथ पैरासिटामोल का कॉम्बिनेशन है, पर प्रतिबंध लगाया है। सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुफ्त दवा सेवा पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना और मरीजों के जेब से होने वाले खर्च को कम करना है।
सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, मेडिकल स्टोर्स ऑर्गनाइजेशन के पास 697 दवा फॉर्मूलेशन के लिए सक्रिय दर अनुबंध हैं।