मुंबई। फार्मा कंपनी सिप्ला ने 100 हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। शेयर बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। वह Inzpera Healthsciences Limited में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील लगभग 120 करोड़ रुपये में की जाएगी। इस अधिग्रहण के बाद Inzpera सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी।

Inzpera Healthsciences की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह भारत में बाल रोग संबंधी दवाओं और वेलनेस प्रोडक्ट के डेवलपमेंट, मैन्यफैक्चरिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में सक्रिय है। सिप्ला का कहना है कि यह अधिग्रहण कंपनी के लिए एक रणनीतिक कदम है। इससे Inzpera के विस्तृत बाल चिकित्सा और वेलनेस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सिप्ला के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ऑपरेशनल कैपेबिलिटी के साथ जोड़ा जा सकेगा। इससे कंपनी की विकास और विस्तार की संभावनाएं और तेज होंगी। यह अधिग्रहण ट्रांजैक्शन डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर की तारीख से एक महीने के भीतर पूरा किए जाने की उम्मीद है।