देहरादून। नकली दवा के लेबल छापने के आरोप में प्रिंटिंग प्रेस मालिक को गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई की। आरोपित प्रेमनगर स्थित डीजी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है और दवाओं के फर्जी आउटर बाक्स व लेबल छापने का काम करता था। एसटीएफ ने गैंग के सरगना सहित छह आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश अभी जारी है।

यह है मामला

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि नकली दवाओं की बाजार में भारी मात्रा में बिक्री हो रही है। इस संबंध में विभिन्न दवा कंपनियों से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। एसटीएफ ने प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के रैपर के नकली आउटर बाक्स, लेबल एवं क्यूआर कोड तैयार करने वाले आरोपित संतोष कुमार को गिरफ्तार किया।

संतोष कुमार से मिले इनपुट्स के आधार पर भिवाड़ी राजस्थान से आरोपित नवीन बंसल को गिरफ्तार किया गया। नवीन बंसल से पूछताछ के बाद रुडक़ी से आरोपित लोकेश गुलाटी, नरेश निवासी मकतुलपूरी रुडक़ी और मोहतरम अली निवासी देवबंद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।