बहराइच (उप्र)। रजिस्ट्रेशन के बिना प्राइवेट अस्पताल के संचालन का मामला पकड़ में आया है। एसीएमओ डॉ. अनुराग वर्मा ने नानपारा देहात के नील कोठी इलाके में लंबे समय से चल रहे निजी अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें अस्पताल रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं मिला और न ही कोई बोर्ड लगा मिला।
संचालक को नोटिस
हालांकि अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं मानक के विपरीत पाई गई हैं। अस्पताल में पर्याप्त बेड की व्यवस्था नहीं थी और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामदे में रखे पाए गए। एसीएमओ के अनुसार अस्पताल संचालक ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। अस्पताल मे संचालित मेडिकल स्टोर का पंजीकरण है। संचालक को नोटिस दिया गया है।