नरकटियागंज (बिहार)। प्राइवेट अस्पताल पर छापेमारी कर सील किया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने नगर के कृषि बाजार रोड स्थित सत्यम चाईल्ड केयर अस्पताल में की।

यह है मामला

अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि 16 मार्च को सत्यम चाईल्ड केयर अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गयी थी। इस मामले में सिविल सर्जन के निर्देश पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अस्पताल के कर्मी और संचालक फरार हो गए। सत्यम चाईल्ड केयर लिखा बोर्ड भी हटा दिया गया था। एक रूम में भारी मात्रा में दवाएं इंजेक्शन और सत्यम चाईल्ड केयर और सत्यम इसीजी जांच लिखा विजिटिंग कार्ड जब्त किया गया। जिस मकान में अस्पताल संचालित हो रहा था, उसे सील कर दिया गया है।

ये रहे टीम में शामिल

छापेमारी टीम का नेतृत्व अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया। टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ सह अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. मणिकांत अस्पताल प्रबंधक बिपिन राज शामिल रहे।