जयपुर। प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता व शिशु की मौत का मामला प्रकाश में आया है। लापरवाही सामने आने पर अस्पताल को सीज़ कर दिया गया है।

रायथल के निजी अस्पताल के खिलाफ कालाडेरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मामला संज्ञान में आते ही जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जांच कमेटी ने संपूर्ण तथ्यात्मक जानकारी एकत्र की। जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनीता महिला एवं जनरल हॉस्पिटल, रायथल को सीज कर दिया गया। वहीं संचालक सुरेश कुमार एवं चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह है मामला

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि मोनिका कंवर (25) पत्नी दीपक सिंह अपने पीहर ग्राम रोजदा, खंड जालसू जयपुर में रह रही थीं। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें रायथल स्थित सुनीता महिला एवं जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। परिजनों के अनुसार प्रसव संबंधी उपचार दिया गया। हालत बिगडऩे पर अगले दिन चौमूं के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जांच कमेटी ने संपूर्ण तथ्यात्मक जानकारी एकत्र की। जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनीता महिला एवं जनरल हॉस्पिटल, रायथल को सीज कर दिया गया। वहीं संचालक सुरेश कुमार एवं चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।