जहानाबाद (बिहार)। दवा दुकान की जांच में खरीद- बिक्री के बिल नहीं मिलने का मामला प्राकश में आया है। यहां बिना फार्मासिस्ट के दुकान का संचालन हो रहा था। शकूराबाद बाजार में औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार ने दवा दुकानों की जांच की। छापेमारी की सूचना मिलते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया और अधिकांश दुकानदार शटर बंद कर फरार हो गए।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि कृष्णा मेडिकल हॉल नामक दवा दुकान की जांच की गयी है। जांच के दौरान उक्त दुकान में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिला। वहीं सैंपल के तौर पर कुछ दवाइयां एकत्रित की गई है। साथ ही दवा क्रय- विक्रय का वाउचर मांगा लेकिन उपलब्ध नहीं हो पाया। इसके लिए संबंधित दुकानदार को तीन दिनों का समय दिया गया है। अगर तीन दिनों के अंदर वाउचर नहीं जमा करते हैं और दवा जांच में गड़बड़ी मिली तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने दुकानदारों को हिदायत दी कि जो दवाएं प्रतिबंधित हंै, उस दवा को बेचने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकान की जांच के दौरान अन्य दवा दुकानदार अपने स्टोरों के शटर बन्द कर फरार हो गए। बंद दवा दुकानों को कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है और कमी मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।