रोहतक (हरियाणा)। खांसी की दवा के गोदाम पर छापेमारी कर 25 हजार शीशियां बरामद करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रोहतक यूनिट ने दिल्ली के अलीपुर के एक गोदाम पर की। खांसी की इस दवा को नशे में प्रयोग किए जाने की आशंका जताई गई है।

यह है मामला

एनसीबी यूनिट रोहतक के अनुसंधान अधिकारी एएसआई रोहताश को सूचना मिली थी कि दिल्ली के अलीपुर के एक गोदाम से नशा सप्लाई किया जा रहा है। सोनीपत के राई में 8 अगस्त को पकड़ी गईं खांसी की दवा की 38,400 शीशियों के मामले में फरार आरोपी बड़ी खेप सप्लाई करने के फिराक में था।

इसके चलते एनसीबी ने दिल्ली टीम के साथ संपर्क कर अलीपुर के गोदाम पर छापा डाला, जहां से 25,000 शीशियां बरामद हुईं। दवा गोदाम का मालिक फरार बताया गया है। राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक के एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि दीपू नाम के व्यक्ति ने यह गोदाम किराये पर लिया हुआ है। इसके मालिक दीपू व गोदाम संचालक की तलाश जारी है।