पिपरा, मोतीहारी (बिहार)। अवैध नर्सिंग होम पर छापेामरी कर फर्जी डाक्टर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। मौके से टीम ने चिकित्सा उपकरण और दवाएं बरामद कर ली हैं।

यह है मामला

पुलिस ने गुप्त सूचना पर सागर गांव के सामुदायिक भवन में वर्षों से संचालित अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की। छापेमारी दल में चकिया की एसडीओ एस.शुभम, पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी चंदन कुमार, पिपरा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सशस्त्र बल शामिल रहे।

डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम का संचालन कर रहे एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। मौके से चिकित्सा उपकरण व भारी मात्रा में दवाएं भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार चिकित्सक ताजपुर सरैया गांव का जितेंद्र राम बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज का न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छापेमारी के दौरान चिकित्सक के पास से चिकित्सकीय उपकरण एवं भारी मात्रा में दवाई बरामद की गई है। बरामद दवाओं की भी जांच की जा रही है। छापेमारी की इस कार्रवई से आसपास के अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।