कुमारखंड (बिहार)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर एक लाख की दवा जब्त की गई है। यह कार्रवाई ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज ने श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड 12 में दवा दुकान पर की।

यह है मामला

श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड 12 निवासी शाहजहां खातून की तबीयत खराब होने पर गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर मो. अफाक से दवा खरीद कर खाई। दवा खाने के बाद स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया। पीड़िता ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराते हुए झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। डीएम ने मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश ठाकुर को जांच कराने का निर्देश दिया और सीएस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज को छानबीन करने का आदेश दिया।

ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव राज ने अपनी टीम के साथ श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी स्थित मो. अफाक की दवा दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब एक लाख रुपये की दवा जब्त कर ली गई। डीआई राजीव राज ने कहा कि जब्त की गयी दवा के संपल जांच के लिए भेजे हैं और रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।