लदनियां (बिहार)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई और करीब 12 लाख की दवाएं जब्त कर ली गई हैं। औषधि विभाग की टीम ने दवा स्टोर को सील भी कर दिया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर निशी टोको ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र की दवा दुकान में चोरी छिपे प्रतिबंधित दवा बेचे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के चलते औषधि विभाग की टीम ने मुख्य बाजार की दवा दुकान में देर शाम छापेमारी की। किसान मेडिकल हॉल में छापेमारी घंटों तक छापेमारी चली। दुकान मालिक ललित नारायण यादव के अवैध रूप से संचालित दवा गोदाम में जांच की तो 12 लाख से अधिक की दवा बरामद हुई। टीम ने उनकी दुकान को सील कर दिया है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके अलावा टीम ने थाने के समीप स्थित चोर बाजार के आदर्श मेडिकल हॉल में भी छापेमारी की। उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।