रायबरेली। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान बिना बिल की नशीली दवाएं पाई गई। इसके चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई शाहर के रतापुर स्थित अभिजिशया मेडिकल स्टोर पर की गई। स्टोर से अवैध नशीली दवाओं के साथ 1034 टैबलेट फिजीशियन सैंपल वाली भी जब्त की गई हैं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में उनकी टीम ने पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर में छापा मारा। मौके पर कई संदिग्ध दवाइयां मिली, जिन्हें सील कर दिया गया। वहीं, अग्रिम आदेश तक मेडिकल स्टोर को बंद कराते हुए संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
ये मिली दवाएं
जांच के दौरान स्टोर में दवाओं के विक्रय सेल, कैश मेमो नहीं मिले। एक्सपायर्ड दवाओं को अलग रखने की व्यवस्था नहीं मिली। संचालक दवाओं के क्रय-विक्रय के बिल भी नहीं दिखा पाया। नशीली दवाएं रेलीडीप प्लस, रेलीडीप प्लस एच, जोलीपाक्स एसआर, क्लानापाक्स पी-20 मिलीं। बिल न दिखा पाने पर इन दवाओं को सील कर दिया गया।

स्टोर से फिजीशियन सैंपल वाली दवाओं में एसीसी-टीएस4 की 32 टैबलेट, टल्पाक्योर-ए 220, कालीरेट टोटल की 162, प्रामसेफ एलबी-200 की 200 और प्रिमाफोल्ट-एनटी की 420 टैबलेट मिलीं। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद करवाया जाएगा।