आगरा (उप्र)। नकली दवाओं की शिकायत पर दवा बाजार में रेड की गई। औषधि विभाग ने दो मेडिकल स्टोर पर दबिश दी और इनके गोदामों को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान दवा मार्केट में अफरा-तफरी मची रही।

यह है मामला

औषधि विभाग ने फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और हेमा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जांच के दौरान उनके गोदामों को सील कर दिया। दोनों के यहां नामी कंपनी के नाम से नकली दवाओं की बिक्री करने की शिकायत मिली थी।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि नामी कंपनी के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। उनके ब्रांड के नाम पर आगरा में नकली दवाओं की बिक्री की बात कही गई।

इसके चलते फव्वारा के गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और मुबारक महल स्थित हेमा मेडिकल स्टोर पर रेड की गई। बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल हैं। हेमा मेडिकल स्टोर के संचालक नरेंद्र हैं। दोनों के पास मेडिकल स्टोर और गोदाम का लाइसेंस भी है। गोदाम और एजेंसी में दवाओं का अधिक भंडारण मिला है। एसटीएफ की मौजूदगी में दोनों मेडिकल स्टोर और गोदाम को सील कर दिया है। औषधि विभाग स्टाफ को बुलाकर स्टोर और गोदाम की जांच कराएगा।