नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या 1100 से अधिक हो चुकी है और देश की राजधानी में यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कई डॉक्टर व नर्स कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने करीब छह डॉक्टर और 4 नर्स को आइसोलेशन में भेज दिया है। अस्पताल का यह स्टाफ एक कोरोना पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आ गया था, जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने तुरंत इन लोगों को आइसोलेशन में भेजने का फैसला लिया। इससे पहले राजधानी में एक दिन में 23 नए मामले सामने आए। इस तरह दिल्ली में अब आंकड़ा बढक़र 72 हो गया है। जैसे ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन को अपने स्टाफ के किसी कोरोना पॉजिटिव पीडि़त के संपर्क में आने का पता चला तो उसने तुरंत ऐहतिहाती कार्रवाई करते हुए अपने इस स्टाफ को आइसोलेशन में भेजने का फैसला लिया। कोरोना के संदिग्धों को 14 दिन के सेल्फ आइसोलेशन में भेजने के प्रॉटोकॉल के तहत इन्हें 14 दिन खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखना होगा।