आगरा (उप्र)। सैंपल फेल मिलने पर पांच दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ये दवाएं बदायू, बरेली, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, कानपुर, शाहजहांपुर सहित जनपदों में सप्लाई की गई। होलसेल मेडिकल स्टोर से लेकर फुटकर स्टोरों पर बिक्री भी हुई हैं। इस क्रम में बीते दिनों दहगवां के होलसेल मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई भी की गई। अब औषधि विभाग ने अलग-अलग कंपनी की कई दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
यह है मामला
जनपद में औषधि विभाग ने कई दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने कई दवाओं की बिक्री को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दे रखी है। एलगिरा के अलग-अलग पांच प्रोडेक्ट को बेचने पर पाबंदी है। इन दवाओं के सैंपल जांच को भेजे हैं। कुछ दुकानदार होलसेलर्स को चुपचाप दवाएं लौटा रहे हैं और कुछ ने बिक्री रोक दी है।
यह दवाएं आगरा की बंसल एजेंसी सहित कई अलग-अलग कंपनियों की हैं। बता दें कि एसटीएफ को आगरा के फुव्वारा थोक मार्केट के करोड़ों के टर्नओवर वाली कंपनियों की दवाएं प्रदेश के बाहर सप्लाई मिली थीं। जिस बैच की दवाएं कंपनियों के गोदाम से बरामद कीं, उन दवाओं के सैंपल औषधि विभाग से फेल हुए थे। उसी बैच की दवाएं होलसेलरों को सप्लाई की गईं थीं। स्थानीय स्तर पर इसको लेकर औषधि विभाग ने छापामारी की। इसके बाद एलिगिरा के पांच अलग-अलग प्रोडेक्ट बिक्री पर रोक लगा दी है।










