नरेंद्रनगर, टिहरी (उत्तराखंड)। मेडिकल स्टोर का संचालन बिना फार्मासिस्ट किया जाने पर दवाओं की बिक्री रोक दी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।
यह है मामला
औषधि विभाग की टीम ने मुनिकीरेती, तपोवन व शिवपुरी क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दवाओं की बिक्री और रख-रखाव की जांच की। शिवपुरी क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर में कई अनियमितताएं पाई गईं। मौके पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिला। न ही दवाओं की बिक्री व स्टॉक से संबंधित बिल-बुक उपलब्ध कराई गई। दवाओं के डिब्बों पर धूल-मिट्टी जमी हुई मिली।
औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा ने बताया कि नियमों का उल्लंघन मिलने पर दवाओं की बिक्री रोक दी है। मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की शर्तों, फार्मासिस्ट की उपस्थिति और एक्सपायरी दवाओं के रख-रखाव की भी जांच की गई। स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि मनोप्रभावी दवाओं की बिक्री बिना चिकित्सक पर्चे के न करें। नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।










