सोलन (हप्र)। सर्दी और बुखार के इलाज में दी जाने वाली टैबलेट का सैंपल फेल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी केमिस्टों को इस दवाई को नहीं बेचने के आदेश जारी किए हैं। जो भी स्टॉक उनके पास पड़ा है उसे कंपनी को वापस भेजने को कहा है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले केमिस्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विभाग बद्दी की इस दवा निर्माण करने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी करेगा। फिलहाल इस दवाई की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य के उच्च अधिकारी को भी अवगत करवा दिया है। इससे अन्य जिलों में भी इस दवा की बिक्री को रोका जा सकेगा।

कुछ दिन पहले दवा निरीक्षक ने जुवांस में एक दवा स्टोर से निमुरिस कोल्ड एंड फ्लू टैबलेट का सैंपल लिया था। इसे कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। वहां पर दवाई की गुणवत्ता को जांचा गया। इसमें दवाई का सैंपल गुणवत्ता में खरा नहीं उतर पाया और उसे फेल कर दिया गया। इसकी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच चुकी है। रिपोर्ट मिलते ही विभाग ने जिले के सभी केमिस्टों को इस दवाई को नहीं बेचने के फरमान जारी किए हैं।

राज्य सहायक दवा नियंत्रक अनूप शर्मा ने बताया कि टैबलेट का सैंपल फेल निकला है। यह कंपनी बद्दी की है, जिसे नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल इस दवाई की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।