जमुई (बिहार)। इमरजेंसी अस्पताल में बिना लाइसेंस दवा बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। मौके से संचालक फरार हो गया। यह कार्रवाई जमुई के औषधि निरीक्षक की टीम ने की। टीम ने झाझा शहर के बस स्टैंड स्थित इमरजेंसी अस्पताल में छापेमारी की। यहां बिना लाइसेंस के दवा दुकान चल रही थी। औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि दुकान से सभी दवाएं जब्त कर ली गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव के निर्देश पर अवैध दवा दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
ये रहे मौजूद
छापेमारी टीम में जमुई औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार, सहायक औषधि निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, शेखपुरा औषधि निरीक्षक रंजन कुमार और मुंगेर औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी शामिल रहे। झाझा थाना की पुलिस अधिकारी रचना कुमारी और पुलिस बल भी मौजूद रहा।