मधुबनी। नशीली दवाइयां मिलने पर कई मेडिकल स्टोर सील किए गए हैं। डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर जिले में एक साथ कई दवा दुकानों में रेड की गई। इस दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई। कई दुकानें सील कर दी गई हैं। जांच के दौरान फर्जी दवा दुकान संचालित होने का भी मामला सामने आया। बिना बिल के दवा रखने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई हुई।

यह है मामला

बताया गया कि नशीली दवाओं के विरुद्ध व्यापक जांच अभियान चलाया गया। कई दुकानदारों द्वारा नशीली दवाओं के क्रम से संबंधित विपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए। दवाओं को जब्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की गई। कई दवा दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित मिली। इनको सील कर दिया गया। मधुबनी कोतवाली चौक स्थित मां दुर्गा ड्रग एजेंसी एवं पंडौल के लोहट स्थित महावीर फार्मा की जांच की गई। जांच के दौरान कोरेक्स सिरप सहित अन्य नशीली दवाइयां बिना वैध खरीद बिल के मिली। इसके चलते दवा दुकानों को सील कर दिया है। फिलहाल कानूनी कार्रवाई की जा रही है।