सीतामढ़ी (बिहार)। प्रतिबंधित दवा कोरेक्स के साथ बॉर्डर पर तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने की।

यह है मामला

एसएसबी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने दवा कोरेक्स के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपी की पहचान इंदरवा गांव निवासी अकबर बैठा के रूप में की गई है। कंपनी कमांडर सहायक सेना नायक सुमीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। इंदरवा गांव से युवक उतर पीलर संख्या 321 के समीप नेपाल की ओर बोरी में 700 पीस कोरेक्स दवा लेकर जा रहा था।

इसी बीच पहले से घेराबंदी कर बैठे जवानों ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दवा सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने दवा कोरेक्स को जब्त कर तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।