बरहड़वा, साहिबगंज। प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान फुटानी मोड़ के पास पुलिस ने की। पुलिस ने तस्कर के पास से कुल 103 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप व बाइक जब्त की है।

यह है मामला

थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस बल के साथ देर रात पश्चिम बंगाल की सीमा पर अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बरहड़वा की ओर आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को देख रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मेहंदीडांगा के मसूद आलम के रूप में हुई ।

तलाशी के दौरान बाइक पर लदे बोरी से पुलिस ने 103 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। इसका इस्तेमाल नशे के रूप में होता है। प्रारंभिक पूछताछ में मसूद ने बताया कि वह यह कफ सिरप पश्चिम बंगाल के फरीदपुर से खरीदकर अलग-अलग गांवों में बेचता था। वह लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।